कोलकाता। अब तक रेलवे का टिकट केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में ही उपलब्ध होता रहा है। अब पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्व रेलवे ने पश्चिम बंगाल में अनारक्षित टिकटों पर बंगाली भाषा का प्रयोग किया है। दरअसल पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकाता में ही है।अब पश्चिम बंगाल क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी स्टेशन हैं वहां काटे जाने वाले टिकटों पर हिंदी और अंग्रेजी के साथ बांग्ला भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता निखिल चक्रवर्ती ने कहा कि स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकटों में, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली में उद्गम और गंतव्य स्टेशनों का नाम मुद्रित किया जाएगा। चक्रवर्ती ने कहा कि यह पहली बार है कि पूर्व रेलवे द्वारा स्थानीय भाषा को अपनी टिकटों में जगह दी गई है।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से ऐसी मांग पश्चिम बंगाल में उठती रही है कि रेलवे टिकट पर बांग्ला भाषा का इस्तेमाल किया जाए। हालांकि रेलवे की ओर से यह कहकर टाल दिया जाता था कि प्रत्येक राज्य की अपनी भाषा है और प्रत्येक भाषा का इस्तेमाल किया जाने लगे तो इससे परेशानी बढ़ेगी लेकिन अब इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल से कर दी गई है।
