breaking news

ED Raid – ईडी की छापेमारी, एक करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी..

कोलकाता

ED Raid – भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शहर में फिर छापेमारी की।

ED Raid

ईडी ने भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए हैं। ईडी ने बुधवार सुबह तारातला में एक व्यवसायी के घर पर छापा मारा और अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी की है।

जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि व्यवसायी के घर इतनी नकदी कैसे आई और क्या उस पैसे और भर्ती भ्रष्टाचार के बीच कोई संबंध है।

इसके अलावा बागुईआटी में भी तलाशी चल रही है। ईडी ने मंगलवार को बेलेघाटा समेत कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी की थी। बेलेघाटा के हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की गई थी।

Share from here