सीबीआई के बाद अब ईडी (ED Raid) ‘कालीघाट के काकू’ के घर पहुंची हैं। ईडी ने सुजयकृष्ण भद्र के बेहाला स्थित घर पर छापा मारा। ईडी के अधिकारी सुबह सात बजे सुजयकृष्ण के फकीरपारा रोड स्थित घर पहुंचे। सुजयकृष्णा के फ्लैट और दो दफ्तरों की भी तलाशी ली जा रही है। ईडी ने भर्ती भ्रष्टाचार जांच में कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की।
