Twitter में आज से छंटनी, Elon Musk ने ऑफिस में लगवाया ताला

तकनीक

ट्विटर ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा गया है कि कंपनी शुक्रवार को उन्हें बताएगी कि क्या उनकी छंटनी होगी। कंपनी ने ईमेल में कहा कि ऑफिस अस्थाई रूप से बंद रहेंगे और हर कर्मचारी के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बैज एक्सेस (एंट्री पॉइंट पर एक्सेस) को निलंबित किया जाएगा। इस तरह, सोशल मीडिया कंपनी के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग आधे को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। Elon Musk पहले ही कंपनी के टॉप अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। ऐसे में अब बारी निचले पदों पर काबिज कर्मचारियों की है। वहीं, मस्क ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च को भी 1 अरब डॉलर तक कम करने का आदेश दिया है।

Share from here