meena devi firhad hakim

फिरहाद हकिम के सामने मेयर पद के लिए मीना देवी पुरोहित

कोलकाता

सनलाइट,कोलकाता। गत गुरूवार को विधानसभा में कोलकाता नगर निगम संशोधन विधेयक बिल 2018 पारित होने बाद यह माना जा रहा था कि बिना पार्षद निर्वाचित हुए भी शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब मेयर बनने के लिए फिरहाद को मतदान की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस क्रम में बीजेपी के तरफ से मेयर पद के लिए मीना देवी पुरोहित ने दावा ठोका है। मीनी देवी ने कोलकाता नगर निगम की सचिव के समक्ष नामांकन पेश किया। वहीं तृणमूल कांग्रेस के तरफ से शहरी विकास मंत्री ने भी नामाकांन पत्र जमा किया। बता दे कि निगम में सत्ताधारी पार्टी के 122 पार्षद है, वहीं बीजेपी के केवल पांच पार्षद है। वर्ष 2000 से 2005 तक कोलकाता की उपमेयर रहीं मीना देवी पुरोहित ने कोलकाता के मेयर पद पर अपनी चुनौती पेश की है। वह मेयर पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि मीना देवी पुरोहित निगम के 22 नंबर वार्ड की पार्षद और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री हैं।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *