कोलकाता। कोलकाता के बालीगंज थाना इलाके के स्थित मुक्ति मुक्ति वर्ल्ड शॉपिंग मॉल में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियों को करीब तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शॉपिंग मॉल के अंदर से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलती देख पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद कोलकाता पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुची। किस वजह से आग लगी है यह भी पता नहीं चल सका है।
लॉकडाउन की वजह से पूरा शॉपिंग मॉल बंद था इसलिए आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अंदर मौजूद लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं।
अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि हाइड्रोलिक लेडर के जरिए आग पर काबू पाया गया है। अग्निशमन विभाग के डीजी जगमोहन भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। दमकल मंत्री सुजीत बसु ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा जाएगा।
