कुरुक्षेत्र। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे कालका-हावड़ा एक्सप्रेस मेल में कुरुक्षेत्र के धीरपुर गांव के पास दिल्ली-अमृतसर ट्रैक पर आग लग गई। इस घटना में पांच यात्री घायल हो गए। सूचना पर जीआरपी व बचाव दल के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कालका से चलकर हावड़ा जाने वाली कालका-हावड़ा एक्सप्रेस मेल मंगलवार तड़के तीन बजे जैसे ही कुरुक्षेत्र के धीरपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक रेलगाड़ी के एसएलआर बोगी में आग लग गई। आग लगने का कारण बोगी में शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है। इससे बोगी में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन महिला और दो पुरुष घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी व बचाव दल के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एलएनजेपी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी उपचाराधीन हैं।
