Firearms – मुर्शिदाबाद के कांदी में आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बंगाल

Firearms – राज्य में एक के बाद एक आग्नेयास्त्र मिलने का सिलसिला जारी है। इस बार घटना मुर्शिदाबाद के कांदी की है।

Firearms

जहां पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ एक को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात कांदी में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक बंदूक और तीन गोलियां बरामद की। 

कांदी पुलिस ने नया गांव दुबारीबिल से समौन शेख को आग्नेयास्त्र और गोली के साथ गिरफ्तार किया और आज अदालत में पेश किया।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में आग्नेयास्त्र मिलने की घटना घट चुकी है। पुलिस और एसटीएफ इन मामलो कि जांच भी कर रही है।

Share from here