आईटी रेड, ईडी रेड से डराने की कोशिश हो रही है कि बंगाल में कारोबार न करें – फिरहाद हकीम

कोलकाता

गार्डेनरिच से मिले करोड़ों रुपये के बाद मंत्री फरिहाद हकीम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की मदद से बंगाल की अर्थव्यवस्था ध्वस्त करने की कोशिश की जा रही है।

मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, “आईटी रेड, ईडी रेड से यह बताने की कोशिश हो रही है कि बंगाल में कारोबार न करें। यदि आप व्यापार करना चाहते हैं, तो हमारे राज्य में आएं। यहां रहेंगे तो व्यापारियों पर ऐसे ही हमला होगा। मुझे लगता है कि वे इसके जरिए बंगाल की अर्थव्यवस्था को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Share from here