गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार को हो रहे मतदान के प्रतिशत में लगातार तेजी आ रही है। सुबह नौ बजे तक यहां 11 प्रतिशत ही मतदान हुआ था जो 11 बजते-बजते 23.5 प्रतिशत पर पहुंच गया। 12 बजे तक यह मतदान करीब 31 प्रतिशत हो गया। लगातार बढ़ रहे मतदान के प्रतिशत से उम्मीदवार व उनके समर्थक खुश नजर आ रहे हैं।
यहां से मुख्य मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह व सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल मतदान के बढ़ते प्रतिशत को अपने-अपने पक्ष में मान रहे हैं। हाालांकि शहर की अपेक्षा देहात क्षेत्र के मतदाताओं में उत्साह ज्यादा दिख रहा है। गुरुवार को सुबह सात बजे अपने निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। मतदान करने के लिए कई बूथों पर मतदाताओं में उत्साह दिखा।
