breaking news

आजादी में गुजरातियों का योगदान नहीं’- TMC MLA के बिगड़े बोल

बंगाल

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी बढ़ गयी है। अब राज्य की पूर्व मंत्री और टीएमसी की विधायक सावित्री मित्रा का एक वीडियो राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है, जिसमें सावित्री मित्रा कहती सुनी जा सकती हैं कि गुजरातियों का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। सनलाइट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, “पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल के मानिकचक की विधायक सावित्री मित्रा जहर उगलती हैं और कहती हैं कि गुजरातियों ने भारत को ब्रिटिश उपनिवेश के रूप में अधीन रखने के इरादे से अंग्रेजों को हथियार दिए और बापू और पटेल की ‘प्रसिद्ध भूमि’ का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था। अपने सर्वोच्च नेता के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्होंने मालदा में आज एक राजनीतिक रैली में माननीय प्रधान मंत्री और माननीय गृह मंत्री को दुर्योधन और दुशासन के रूप में वर्णित किया, लेकिन, गुजरातियों के लिए उनकी नफरत समझ से बाहर है। उन्होंने गुजरात के लोगों को देशद्रोही करार दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

Share from here