राजस्थान के भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ में झड़प हुई है। जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता पर हमला हुआ था। इसके बाद माहौल गर्मा गया। हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था। फिलहाल VHP नेता को बीकानेर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। वहीं हालात अब नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद नेता सतवीर सहारण को कुछ युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सतवीर को नोहर से हनुमानगढ़ रेफर किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सतवीर को बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया आक्रोश के चलते चक्का जाम कर दिया।
