अणुव्रत मंडल (Anubrata Mondal) के वकील कपिल सिब्बल ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए अर्जी दी है। दिल्ली हाईकोर्ट में आज दोपहर 2 बजे के बाद सुनवाई हो सकती है। गौ तस्करी मामले में पूछताछ के लिए ईडी अनुब्रत को दिल्ली ले जाना चाहती है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अणुव्रत के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। आदेश को चुनौती देते हुए अनुब्रत मंडल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सिब्बल का दावा है कि अनुब्रत को बंगाल से दिल्ली लाने की कोशिश की जा रही है। कपिल सिब्बल का दावा, दिल्ली हाईकोर्ट में होनी चाहिए 3 मामलों की सुनवाई।
