हावड़ा। गत मंगलवार को हावड़ा के टिकियापाड़ा में भीड़ हटाने पहुंची पुलिस पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। इस हमले के फुटेज में देखा गया था कि एक शख्स ऐसा भी था जो उछलकर पुलिसकर्मी को पीछे से लात मार रहा था। इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हावड़ा के पुलिस आयुक्त आईपीएस कुणाल अग्रवाल ने शनिवार अपराह्न यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स सफेद वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी को पीछे से लात मारता हुआ कैद हुआ था। इस अपराधी ने गेरुआ रंग का शार्ट और सफेद रंग की लूंगी पहन रखी थी। स्थानीय मुखबिरों की मदद से उसकी शिनाख्त की गई और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। उससे पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके और साथी कौन कौन थे।
