sunlight news

लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त हुए IAS ऑफिसर अजय नायक

कोलकाता

कोलकाता। चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात रहे पश्चिम बंगाल में बाकी बचे मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चुनावी निगरानी के लिए यहां एक और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक को तैनात किया गया है। वह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।

अजय नायक गुरुवार को कोलकाता पहुंचकर कार्यभार संभाल लेंगे। वह पूर्व में बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी रह चुके हैं। इससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए स्पेशल पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पर आईपीएस विवेक दुबे को नियुक्त किया है। अब स्पेशल पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई है, जिससे बंगाल में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके। बंगाल में होने वाले तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के मतदान पर पूरी निगरानी अजय नायक ही रखेंगे।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *