breaking news

IND vs PAK U19 Asia cup Final – अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी

खेल

IND vs PAK U19 Asia cup Final – अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीत लिया है।

IND vs PAK U19 Asia cup Final

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है।

दोनों टीमें इस मैच के लिए दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर उतरी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल।

पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम, मोहम्मद शयान और अली रजा।

Share from here