देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 114 नए मामले सामने आए और 519 मौतें हुईं। वही पिछले 24 घंटे में 19873 लोग रिकवर हुए हैं।
देश में संक्रमितों की संख्या अब आठ लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 8 लाख 20 हजार 916 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लाख 15 हजार 386 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में 283407 एक्टिव मरीज है।
