India will be growth engine of world pm modi

भारत-चीन विवाद – प्रधानमंत्री ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

देश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-चीन के बीच तनाव के मुद्दे पर 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में दोनों देशों के बीच बने तनाव के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 जून की शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल (आभासी) बैठक में भाग लेंगे।’
प्रधानमंत्री द्वारा आहूत यह सर्वदलीय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में चीन के साथ विवाद पर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं। दूसरी तरफ चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। 
Share from here