- 86,984 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा नया मामला आने का रिकॉर्ड है।
इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,82,143 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 193 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5164 तक पहुंच गई है।
रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 89,995 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,614 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 86,984 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।