breaking news

India to be Bharat – INDIA की जगह अब Bharat ? क्या बदलने जा रही है देश की पहचान? 

देश

India to be Bharat – जैसे जैसे संसद के विशेष सत्र की तारीख पास आ रही है वैसे वैसे अटकलों का बाजार भी गर्म हो रहा है। पहले वन नेशन वन इलेक्शन और महिला आरक्षण बिल की बात हो रही थी और अब देश का नाम India से Bharat की बात (India to be Bharat) होने लगी है। पूरा मामला क्या है इसे समझते हैं -कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जी-20 सम्मेलन के सम्मान में जो डिनर आयोजित किया गया है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि तो ये खबर वाकई में सच है। राष्ट्रपति भवन से 9 सितंबर को होने वाले जी-20 डिनर के लिए जो न्योता भेजा है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। अगर संविधान के आर्टिकल 1 को पढ़ें तो उसमें लिखा है कि भारत जो कि इंडिया है एक राज्यों का समूह होगा। कांग्रेस नेता ने लिखा कि अब तो राज्यों के समूह पर भी खतरा है।

India to be Bharat

उन्होंने आगे लिखा कि मोदी इतिहास को विकृत कर भारत को विभाजित करना जारी रख सकते हैं, ये भारत है, ये राज्यों का संघ है। लेकिन हम विचलित नहीं होंगे। आख़िर क्या है India पार्टियों का उद्देश्य? यह भारत है-सद्भाव, मैत्री, मेल-मिलाप और विश्वास लाओ। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!

इस खबर के असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी मंगलवार को ट्वीट किया और लिखा कि रिपब्लिक ऑफ भारत, ये खुशी और गर्व का विषय है हमारा देश अमृतकाल की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है।

Share from here