Indian Premier League 2025 Mega Auction

Indian Premier League 2025 Mega Auction – आज से शुरू होगा मेगा ऑक्शन, 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

खेल

Indian Premier League 2025 Mega Auction – आईपीएल की मेगा ऑक्शन आज और कल यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है।

Indian Premier League 2025 Mega Auction

यह लगातार दूसरा साल है, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी इस मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है।

इस बार मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी भी हैं जिनमें उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं।

हालांकि सभी टीमों की ओर से कुल मिलाकर 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं।आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी दोनों ही दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी।

Indian Premier League 2025 Mega Auction का टीवी पर लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा। वहीं JioCinema ऐप और उसकी वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में होगी।

इसके साथ ही sunlightnews.co.in पर आप मेगा नीलामी से जुड़े सारे लाइव अपडेट्स एवं खबरें पढ़ सकते हैं।

इस बार नीलामी में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, जोस बटलर और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी बोली लगेगी जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया था।

Indian Premier League 2025 Mega Auction – मेगा नीलामी की समाप्ति के बाद प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं। वहीं किसी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही हो सकते हैं। साथ ही एक टीम ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी को ही रख सकती है।

आईपीएल नीलामी में इस बार पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं। पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया था।

Indian Premier League 2025 Mega Auction – उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है। ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा।

Share from here