जैश ए मोहम्मद की धमकी पर बढ़ी अयोध्या समेत धार्मिक नगरों में सतर्कता

उत्तर प्रदेश

लखनऊ। एक और जहाँ राम मंदिर बनाने के लिए धर्मसभा और आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है, वहीँ दूसरी ओर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की धमकी पर यूपी एटीएस समेत भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या और विभिन्न धार्मिक नगरों में सतर्कता बढ़ा दी है। जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने आडियो जारी करते हुए कहा ​है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के स्थान पर अगर मंदिर बनाया जाता है तो मुस्लिम लड़के दिल्ली से लेकर काबुल तक इसका बदला लेंगे। ये तबाही मचा देंगे और हम पूरी तरह से तैयार है। इस नौ मिनट के आडियो में मसूद ने कहा है की अयोध्या में मुस्लिम लोगों को डराया जा रहा है। हिन्दू लोग त्रिशुल लेकर इकट्ठा हो रहे हैं। इसके लिए हम तैयार हैं और एक बार फिर से हम अयोध्या में बाबरी मस्जिद के लिए आएंगे। इसके पीछे मोदी है, जो चुनाव के लिए ये सभी कुछ करा रहा है।
इस धमकी के बाद अयोध्या में विशेष रुप से सतर्कता बढ़ाते हुए सुरक्षा में लगे जवानों को हर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु पर नजर रखने की चेतावनी जारी की गयी है। अयोध्या के साथ ही वाराणसी, मथुरा को भी सतर्कता की दृष्टि से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां महत्वपूर्ण मानती आयी हैं| इस बार इन स्थानों की सुरक्षा का यूपी एटीएस के अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेतावनी जारी की है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *