breaking news

Jammu Kashmir Encounter – सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढ़ेर

जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir Encounter – जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। वहीं सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के माछिल में 2 आतंकियों को मार गिराया है जबकि तंगधार में एक आतंकी को ढेर किया गया है।

Jammu Kashmir Encounter

जम्मू-कश्मीर में बुधवार से गुरुवार के बीच तीन अलग-अगल जगह एनकाउंटर हुए। राजौरी में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना को खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में आतंकियों की सूचना मिली थी।

जैसे ही सुरक्षा बल एक संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, आतंकवादियों ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में आतंकियों ने अपनी एक बार फिर से अपने काम को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

Share from here