Jammu Kashmir – पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
Jammu Kashmir
एसओजी पुंछ और भारतीय सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर जंगलों में छिपे एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।
सुरक्षाबलों को कार्रवाई के दौरान 5 IED बरामद हुए है।इनमें से तीन टिफिन बॉक्स में और दो स्टील की बाल्टियों में छिपाकर रखे गए थे।
यह विस्फोटक सामग्री जंगल में गुप्त तरीके से छिपाई गई थी। मौके से कुछ कम्युनिकेशन डिवाइस और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
समय पर कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह ठिकाना किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के इरादे से तैयार किया गया था।
