Jogesh Chandra College – सरस्वती पूजा को लेकर उठे विवाद के बीच देबाशीष कुमार को योगेश चंद्र कॉलेज के डे डिपार्टमेंट की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।
Jogesh Chandra College
उनकी जगह मंत्री अरूप बिस्वास ने कार्यभार संभाला। इस बदलाव के बारे में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई।
कुछ दिन पहले दक्षिण कोलकाता के योगेश चंद्र कॉलेज में छात्रों द्वारा सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
मामला कोर्ट तक पहुँच गया था। अदालत के आदेश के बाद योगश चंद्र कॉलेज के अंदर विधि विभाग की पूजा का आयोजन किया गया।
कॉलेज के बाहर सशस्त्र बल तैनात किये गये। हालांकि, छात्रों को उनके पहचान पत्र दिखाने के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई।
ऐसे में शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और सांसद माला रॉय रविवार दोपहर वहां गये। उन्हें देखकर छात्रों ने “हमें न्याय चाहिए” का नारा लगाया।
शिक्षा मंत्री ने स्वयं चार छात्रों को प्रिंसिपल के कार्यालय में बुलाया। वहां उन्होंने समस्या सुनी। उस घटना के तुरंत बाद मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग ने अरूप बिस्वास को कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी।
उसी दिन मध्य कोलकाता स्थित चित्तरंजन कॉलेज में भी परिवर्तन किया गया। हालांकि इस मामले पर निर्णय पहले ही हो चुका था, परन्तु अधिसूचना उसी दिन जारी कर दी गई।
विधायक विवेक गुप्ता को हटाकर उनकी जगह डॉक्टर एवं उद्योग मंत्री शशि पांजा को प्रबंध समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।