Junior Doctors ने शुक्रवार को सरकार को 24 घंटे की ‘डेडलाइन’ दी थी और उसके समाप्त होने के बाद शनिवार रात साढ़े आठ बजे से छह जूनियर डॉक्टर धर्मतला मंच पर आमरण अनशन पर बैठ गये है।
Junior Doctors
भूख हड़ताल करने वालों में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज पीडीटी अनुष्टुप मुखर्जी, तनया पांजा, कैंसर विभाग की सीनियर रेजिडेंट स्निग्धा हाजरा,
एसएसकेएम पीडीटी अर्नब मुखर्जी, एनआरएस पीजीटी पुलस्त्य आचार्य और केपीसी अस्पताल पैथोलॉजी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा सायंतनी घोष हाजरा शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने शुक्रवार को हड़ताल खत्म होने के बाद राज्य सरकार को 10 सूत्री मांग पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।
कल रात 8:30 बजे और जूनियर डॉक्टर ‘आमरण अनशन’ पर बैठ गए। उधर लालबाजार से बीते कल ही डॉक्टरों को मेल मिला था जिसमे धरने की अनुमति नही दी गई।