पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) के नतीजों पर कहा कि ये 2024 की शुरूआत है। मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं। अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी भाजपा को शिकस्त मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है। उत्तर प्रदेश में भाजपा है लेकिन अखिलेश अच्छा करेंगे मैं उनके साथ हूं।
उन्होंने कहा कि साउथ से शुरूआत करें तो कर्नाटक, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश उसके बाद बंगाल, बिहार, झारखंड फिर महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली इन राज्यों में पहले सीटें मिलने का पीक टाइम रहा लेकिन अब उन्हें 100 सीटें भी नहीं मिल पाएगी। इसका कारण है कि हर कोई एजेंसी का सामना कर रहा है। जो मुजरिम है आप उनके ख़िलाफ एक्शन लें।