breaking news

KMC – भाजपा पार्षद की सीट पर जा बैठे तृणमूल पार्षद, बीजेपी – तृणमूल में हुई बहस

कोलकाता

KMC में भाजपा पार्षदों का तृणमूल से विवाद हो गया। बैठने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद काम कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया।

KMC

घटना आज सत्र के दौरान निगम में घटी। कोलकाता नगर पालिका सूत्रों के अनुसार, पार्षद शम्सुज्जमां अंजारी देर से आए थे।

शम्सुज्जमां अंजारी बीजेपी की नेता मीनादेवी पुरोहित के लिए आवंटित जगह पर बैठने गए थे। विपक्ष के पार्षद उनसे बार-बार कहते रहे कि यह जगह मीनादेवी के लिए आवंटित है।

आरोप है कि ने शम्सुज्जमां ने कथित तौर पर मीनादेवी की मेज पर रखे सभी कागजात फेंक दिए।

सजल घोष, विजय ओझा ने कथित तौर पर हस्तक्षेप किया। लेकिन उनकी एक नहीं सुनी।

इसके बाद बीजेपी की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।

मीना देवी पुरोहित ने सनलाइट से कहा कि ये लोग सम्मान करना नही जानते। सीनियर जूनियर कुछ नही समझते। हाउस में मार-पीट, झगड़ा यही सब करते हैं।

Share