राज्य में जारी बारिश से आज कुछ राहत मिलने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आज कल की अपेक्षा कुछ राहत मिलने का पूर्वानुमान है। कोलकाता में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है पर कल की तरह दिन भर बारिश के आसार कम है।
हालांकि सप्ताह अंत मे फिर निम्नचाप तैयार होने के कारण बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से फिर बारिश बढ़ सकती है। साथ ही आज पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, बांकुडा, झाड़ग्राम, पुरुलिया सहित दक्षिण बंगाल में आज भी बारिश का पूर्वानुमान है।