कोलकाता। तेजी से फैलते जा रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने वाली एक युवती को कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान चंद्रिमा भौमिक (29) एवं उनके पिता किंकर कुमार भौमिक के तौर पर हुई है।
उसे शुक्रवार रात को ही गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर सेल में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आईटी एक्ट की धारा 66सी के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
उसने इस तरह की अफवाह फैलाई थी कि बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी पीड़ित हो गए हैं।
