life-saving drugs for cancer chronic diseases exempted from basic customs duty – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि कैंसर की दवा, मोबाइल की बैटरी, बुनकरों के बनाए कपड़े, चमड़े से बने सामान, मोबाइल फोन, बैटरी, LED और LCD टीवी और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे।
life-saving drugs for cancer chronic diseases exempted from basic customs duty
कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों की दवा की कीमत कम कर दी जाएगी ताकि इलाज के दौरान दवा की कीमत के कारण आम लोगों को एक आर्थिक दिक्कत से गुजरना पड़ता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कैंसर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों की 36 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी सेछूट दी जाएगी।
निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से गांवों में आम लोगों के कल्याण के लिए स्वास्थ सुरक्षा देते हुए इस बजट में 200 कैंसर डे केयर केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई है। इससे गांव के मरीजों शुरुआती चेकअप में सहायती मिलेगी।