सनलाइट, कोलकाता। शुक्रवार को रविन्द्र सरणी स्थित Maheshwari Girls School में तनाव का माहौल हो गया। स्कूल पहुंचे छात्राओं के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि वहां कार्य कर रहे मजदूर बाथरूम में झांकते है। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से मांग की है कि स्कूल चलने के दौरान वहां कोई कार्य न हो। उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिनों में या स्कूल के समय के बाद यह काम होना चाहिए।

Maheshwari girls School
अभिभावकों ने कहा कि गर्ल्स स्कूल में स्कूल चलने के दौरान काम नही होना चाहिए यह स्कूल को सोचना चाहिए था। इससे पहले यह भी बात सामने आई थी कि स्कूल की कुछ छात्राएं वृहस्पतिवार को घर नही लौटी।

हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। चल रहे काम को लेकर स्कूल की ओर से कहा गया कि काम स्कूल के अंदर नही बल्कि बाहर की तरफ हो रहा था। हालांकि स्कूल की ओर से फिलहाल मरम्मत कार्य रोक दिया गया है।
