breaking news

Malda – क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में कालियाचक में चली गोली

बंगाल

Malda – मालदा में फिर गोली चलने की घटना हुई है। घटना कालियाचक में हुई जहाँ क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में गोली चली।

Malda

इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। बन्दुक के बट से भी हमला करने का आरोप है जिसमे एक और व्यक्ति घायल हो गया। दोनों गुट ही तृणमूल के बताये जा रहें हैं।

मंगलवार सुबह हुई इस घटना में तृणमूल समर्थक जमालुद्दीन शेख घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला बाबर अली फरार है। स्थानियों ने उसे तृणमूल आश्रित बदमाश बताया।

Share from here