Mamata Banerjee has shamed democracy – Ravi Shankar Prasad – भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की ममता जी आप तो फाइटर थी ना। लेफ्ट के खिलाफ आपने लड़ाई की। आप सीएम बनी ३४ साल के वाम साशन को हराकर आईं। आपको क्या हो गया कि आप वाम से भी आगे बढ़ गई। ममता जी आपने लोकतंत्र को शर्मसार किया है।
Mamata Banerjee has shamed democracy – Ravi Shankar Prasad
उन्होंने कहा, हर बार के चुनाव में हाईकोर्ट को बिच में आना पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट को भी बिच में आना पड़ता है। ये बीजेपी के १० हजार लोग जित पाए वो कोर्ट की सख्ती के कारण जीत पाएं। चुनवा के दिन क्या हुआ वो हम सबने देखा। बिहार यूपी में ऐसा होता था पर अब वहां ऐसा नहीं होता। गिनती के दिन भी हत्या हुई है। बताया गया कि जितने वालों को कहा गया कि तृणमूल में आओ वरना सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता जी आपने लोकतंत्र को शर्मशार किया है।