Mamata Banerjee – तृणमूल नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाली भाषा पर हमले के विरोध में आज झाड़ग्राम में एक रैली करेंगी।
इससे पहले उन्होंने कोलकाता और बीरभूम में भी भाषा आंदोलन के लिए पदयात्रा की थी। इस बार वे झाड़ग्राम में भाषा आंदोलन को लेकर मुखर होंगी।
आज जुलूस के बाद, मुख्यमंत्री झाड़ग्राम के पांचमाथा मोड़ पर एक सभा को भी संबोधित करेंगी। जहां से दूसरे राज्यो मे बंगालियों पर अत्याचार और बंगाली भाषा पर हमले पर बात रख सकतीं हैं।