दक्षिणेश्वर, बेलूर और तारापीठ में भी होगी गंगा आरती – सीएम ममता बनर्जी ने की घोषणा

बंगाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आउट्राम घाट से घोषणा की कि कल यानी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन से गंगा आरती की तैयारियां शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी गंगा में मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है, गंगा से पवित्र भाव जुड़े हुए हैं। कल से ही इसके लिए काम शुरू कर दिए जाएंगे और सिद्ध पंडित ही आरती करवाएंगे।उन्होंने कहा कि दक्षिनेश्वर, बेलूर मठ और तारा पीठ के तट पर गंगा आरती शुरू करने के लिए काम किए जा रहे हैं।

गंगासागर मेले पर आज सीएम ने कहा कि गंगासागर मेला हर मेले से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला राष्ट्रीय मेला है उसे केंद्र से सहायता भी मिलती है लेकिन गंगासागर का अपने आप मे अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि गंगासागर ऐसा मेला है जिसमे न तो रेल की कनेक्टिविटी है सड़क की। हर आने वाले को पानी के माध्यम से ही जाना पड़ता है। पानी मे एक साथ ज्यादा लोग जा भी नही सकते तो बहुत सी बातों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जाती है।

गंगासागर मेला के लिए पूरे इंतज़ाम किए गए हैं, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के भी इंतज़ाम किए गए हैं।

Share from here