हुगली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने रविवार को दावा किया कि डोमजूर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक राजीव बनर्जी सहित टीएमसी के कई बड़े नेता और विधायक भाजपा के सम्पर्क में हैं। सही समय आने पर वे भाजपा का झण्डा थाम लेंगे। भाजपा सांसद के इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी फिर बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि कल ही डोमजूर के विधयाक राजीव बनर्जी ने टीएमसी के खिलाफ असंतोष जाहिर किया था।
