Mausam Benazir Noor – मौसम बेनजीर नूर ने छोड़ा तृणमूल का साथ, कांग्रेस में वापसी

बंगाल

Mausam Benazir Noor – 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद मौसम बेनजीर नूर तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में वापस आ गईं हैं।

Mausam Benazir Noor

तीन दिन पहले ही उन्हें तृणमूल की तरफ से मालदा में चार विधानसभा सीटों का कोऑर्डिनेटर बनाया गया था।

मौसम ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस जाकर कांग्रेस का दामन थामा। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे अपनाने के लिए मैं कांग्रेस का शुक्रिया अदा करती हूं।

उन्होंने कहा मैं कुछ समय तक तृणमूल में थी। मुझे काम करने के कई मौके दिए गए। मैंने अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को भेज दिया है।

उन्होने कहा कि मैं सोमवार को राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दूंगी। हमने एक परिवार के तौर पर मिलकर काम करने का फैसला किया है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे करूंगी।

2009 में मौसम बेनजीर नूर कांग्रेस से मालदा नॉर्थ से जीता था। 2014 में मौसम कांग्रेस से सांसद चुनी गई थी।

2019 के लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में चली गई और तृणमूल से चुनाव लड़ीं और मालदा नॉर्थ से हार गई।

भाजपा के खगेन मुर्मू ने बंटे हुए वोटों से त्रिकोणीय मुकाबला जीत लिया। तृणमूल ने मौसम नूर को राज्यसभा से सांसद बनाया।

Share from here