कोलकाता। लॉकडाउन के कारण बंगाल में फसे सभी प्रवासी राजस्थानियों से टीएमसी के संस्थापक सचिव स्वपन बर्मन ने अपील की है कि वे इस समय संयम से काम लेवे अपने अपने घरों में रहे, पश्चिम बंगाल सरकार इस मुश्किल घड़ी में सब के साथ है।
स्वपन बर्मन ने कहा कि हम राजस्थान सरकार के नोडल अधिकारियों के संपर्क में है और प्रवसियो को वापिस उनके घर पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। पहले भी 5 बस द्वारा लोगो को भेजा गया है और आगे भी हम कोशिश में लगे है।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ट्रेन की कोई घोषणा नहीं हुई है अतः कोई भी ऐसी किसी भी अफवाह में न आए और कहीं बाहर न निकले।
उन्होंने कहा कि जो राजस्थान जाना चाहते है वे राजस्थान सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कर लेवे।
स्वपन बर्मन ने कहा कि राजस्थान सरकार के मंत्री बी डी कल्ला ने आश्वाशन दिया है कि वे बंगाल में फसे लोगो के लिए ट्रेन की व्यवस्था में लगे है इसके साथ ही बीकानेर फाऊंडेशन के कमल कल्ला और कोलकाता के कई कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता इस सेवा कार्य हेतु दिन रात लगे है।
पी शीतल हर्ष ने कहा कि सरकार द्वारा अगर कोई व्यक्तिगत सूचना मिलती है और एसएमएस आता है तो पहले उसे कन्फर्म करे, सभी अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करे।
राजस्थान सरकार द्वारा जारी लिंक जिसमे यात्रीयों को रजिस्ट्रेशन करना है –
https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService
