पंचायत चुनाव के नतीजे (Panchayat Election Result) के दिन वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से राज्य की ग्राम पंचायतों में तृणमूल का कब्ज़ा देखने को मिल रहा है। इस बीच बीजेपी ने भी कई ग्राम पंचायतों पर कब्ज़ा कर लिया।1847 पंचायत के नतीजे घोषित हो चुके हैं इनमें से 1254 पर तृणमूल का कब्ज़ा हुआ है। कई पंचायत बीजेपी(288), सीपीएम(110), कांग्रेस (137) और आईएसएफ (14) के खाते में गई हैं।
