breaking news

Parliament Security Breach – संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश, फर्जी आधार कार्ड से घुसने की कोशिश में 3 गिरफ्तार

देश

Parliament Security Breach – संसद की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश हुई है जिसे सुरक्षाबलों ने इसबार नाकाम कर दिया है।

Parliament Security Breach

फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पकड़ा है।

CISF ने बताया कि तीनों संसद भवन में गेट नंबर 3 से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हमने इन्हें पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

मामले में पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में हुई है।

तीनों पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 13 दिसम्बर 2023 में संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी और 2 लोग सदन में घुस गए थे।

Share