breaking news

कानपुर से कोलकाता आ रहे ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित फेंसिडिल बरामद

बंगाल

कानपुर से कोलकाता आ रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित फेंसिडिल बरामद किया गया। पुलिस ने इस कफ सिरप की करीब 3000 बोतलें जब्त की हैं। ट्रक में तरह-तरह के मसालों के डिब्बे लदे हुए थे। लेकिन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के खुफिया विभाग को पता चला कि इस ट्रक के अंदर प्रतिबंधित कफ सिरप है। इसी तरह कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी चौकी की पुलिस सहित खुफिया विभाग डनबर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुबुरडी जांच चौकी पर इंतजार कर रहा था। वहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान ट्रक को जब्त कर लिया।

मसाले के बक्सों में 30 बक्सों को छुपा कर रखा गया था, जिसमें प्रतिबंधित फेंसिडिल की 3,000 बोतलें थीं। इसके बाद ट्रक समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।ट्रक के चालक अनिल कुमार ने दावा किया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि गाड़ी के अंदर मसाले के डिब्बे में प्रतिबंधित कफ सिरप रखा हुआ था।

Share from here