प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 27 जुलाई को राजस्थान (PM Modi in Rajasthan) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम राजस्थान के सीकर जिले से देशभर के तकरीबन 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भी ट्रांसफर करेंगे। इसके आलावा पीएम 1.25 लाख मंत्री किसान समृद्धि केंद्र भी देश को समर्पित करेंगे। पीएम अपने कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। पीएम राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे।
