चक्रवात ‘अम्फान’ प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे। पश्चिम बंगाल ओडिशा दोनों ही राज्यों में आए तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है। पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए आज ही बताया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हालात का जायजा लेने के लिए आग्रह करेंगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
