कांग्रेस नेता राहुल गांधी आन एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेंगे जहां वह अलवर के तिजारा में चले रहे कांग्रेस नेतृत्व संगम कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक अलवर के तिजारा में जैन मंदिर धर्मशाला में कांग्रेस संगम कार्यशाला चल रही है जिसके समापन कार्यक्रम में राहुल गांधी पहुंच रहे हैं।
करीब साढ़े 11 बजे राहुल गांधी तिजारा पहुंचेंगे जहां वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं राहुल गांधी के तिजारा दौरे को लेकर राजस्थान के कांग्रेस नेताओं का अलवर पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और कांग्रेसी नेताओं ने मंगलवार शाम से ही तैयारियां तेज कर दी है।