राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण अब कम हो रहा है। अब कई जिले नए मरीजों के लिहाज से शून्य घोषित हो रहे हैं। राज्य में सोमवार को लंबे समय बाद नए मरीजों की संख्या 72 आई है। जबकि, संक्रमण ने 2 मरीजों की जान ले ली।
13 जिलों में नए मरीज शून्य रहे। 72 मरीजों में से सर्वाधिक 19 मरीज जयपुर जिले में मिले। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना ने डूंगरपुर व जयपुर जिले में 1-1 मरीज की जान ले ली।
जोधपुर में 8, श्रीगंगानगर व सीकर में 6-6, उदयपुर में 5, हनुमानगढ़ में 4, करौली, बीकानेर, बाड़मेर व सिरोही में 3-3, अलवर व नागौर में 2-2 तथा अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं में 1-1 मरीज मिले।
बीते 24 घंटों में 210 मरीजों को संक्रमण से राहत मिलने के कारण सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 1593 पर आ गया।
प्रदेश में टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, कोटा, जालोर, जैसलमेर, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भरतपुर, बारां, बांसवाड़ा ऐसे जिले रहे, जहां सोमवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला। राज्य के विभिन्न जिलों में रिकवरी दर बेहतर होने की वजह से अब सक्रिय मरीजों के आंकड़ों में कमी आ रही है।
