सनलाइट, कोलकाता। राजस्थान में जैसे जैसे सरपंच पद के चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। इन चुनावों से कोलकाता भी अछूता नहीं है।
राजस्थान मूल के कोलकाता प्रवासी भी इसमें पूरी रुचि ले रहे हैं और अपने अपने चहेते उम्मीदवार को जिताने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
कोलकाता के व्यवसायी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सीकर जिले की पंचायत समिति दाता रामगढ के डूकिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद की उम्मीदवार अनु शर्मा उनकी रिश्तेदार है और वे विशेष तौर पर उनके प्रचार के लिए राजस्थान जा रहे हैं।
उन्होंने बताया बीएससी बीएड की पढ़ाई की हुई अनु शर्मा एक ग्रहणी है वे पिछली बार दूसरे नम्बर पर रही थी। इस बार उनके सामने तीन प्रतिद्वंद्वी चुनावी मैदान में है।
वहाँ के निवासी किसके सर जीत का ताज रखेंगे यह तो 17 जनवरी को ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल अभी सभी उम्मीदवार जोर शोर से अपने समर्थकों के साथ प्रचार में लगे हैं।
