मंगल 26 फरवरी को मकर में प्रवेश करने जा रहा है जिसके कारण युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसी भविष्यवाणी रिसर्च सेंटर ऑफ ऐस्ट्रो मेडिकल के ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने 20 फरवरी को ही कर दी थी।
यह भी देखें – https://sunlightnews.co.in/mangal-yuddha-ka-karak-26-ko-makar-me-pravesh/
अब ज्योतिष प्रभाकर व्यास की माने तो 26 फरवरी से कुछ देश खुल के यूक्रेन के समर्थन में आ सकते हैं और अपनी सेनाओं को यूक्रेन भेज सकते हैं। वहीं रूस भी युद्ध रोककर सीजफायर जैसी भी बात कह सकता है पर शायद वो कब्जे किए क्षेत्र न छोड़े। जिसे यूक्रेन नही मानेगा और युद्ध लंबा चल सकता है। 27 फरवरी से 1 मार्च तक का समय युद्ध को और विकराल बना सकता है। हालांकि इस युद्ध मे पुतिन को भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
