Sandeshkhali bjp gherao

Sandeshkhali – संदेशखाली की घटना के विरोध में भाजपा का नजात थाना घेराव

बंगाल

Sandeshkhali में ईडी पर हमले की घटना को 6 दिन बीतने के बाद भी तृणमूल नेता शेख शाहजहां को न पकड़ पाने, पुलिस द्वारा छोटे केस दर्ज करने जैसे सवाल के साथ बीजेपी ने आज संदेशखाली में नजात पुलिस स्टेशन के घेराव का आह्वान किया है।

Sandeshkhali

पुलिस के रोकने पर सुकांत मजूमदार और कार्यकर्ता ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया। नजत थाने से 1 किमी पहले तक धारा 144 लागू है।

उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को राशन भ्रष्टाचार की जांच में तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हमला हुआ था।

घटना के बाद से शेख शाहजहां का पता नहीं चल पाया है। सुकान्त मजूमदार ने कहा कि पुलिस ने इतनी ततपरता अगर एक सप्ताह पहले दिखाई होती तो ना घटना घटती ना शेख शाहजहां फरार होते।

Share from here