एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले उसे उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। पुलिस केस भी जांच कर रही है। मामला 26 नवंबर का है जब शंकर मिश्रा नाम के युवक ने बिजनेस क्लास में बैठी बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला पर पेशाब करने के दौरान आरोपी शंकर मिश्रा नशे की हालत में था।
